Loading....

About Us

हिमालया जनकल्याण समिति सन 2017 से पंजीकृत है और विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देती रही है। संस्था हिमाचल के नालागढ़ में पंजीकृत है और जनता के साथ मिलकर यह सामाजिक विकास को प्राथमिकता देती है। जनकल्याण समिति का मानना है कि मानव जीवन सबसे कीमती व बहुमूल्य है और उसको बचाने के लिए रक्त एक अमूल्य वस्तु है। बहुत बार जीवन में हमें रक्त की जरुरत पड़ती है लेकिन मौके पर रक्त न मिलने से कई हार हम जीवन में हार जाते हैं। इसी के निमित्त हमने यह छोटा सा प्रयास किया हैै कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ में जरुरत पडने पर आपदा में सभी रक्तदानियों के नाम पते सुलभता से उपलब्ध हो जाए।

इसी के कारण 9 फरवरी 2023 को हमने इस वैबसाईट का शुभारंभ किया है। एक ही उदेश्य है कि जीवन को बचाने के लिए रक्त की सुलभता बनी रही और हम एक दूसरे का यथासंभव सहयोग करते रहें। यह सत्य है कि जन्म से लेकर जीवन के अंत तक व्यक्ति को रक्त की जरुरत पड़ती है चाहे वो प्रसव हो, आपरेशन हो या कोई हादसा हो। हम चाहते हैं कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ के रक्तदाताओं को रक्तवीर बददी के के माध्यम से आपके समक्ष परिलक्षित किया जाए ताकि 24 घंटे आप इसका अवलोकन कर सके। इसमें हम स्वैच्छिक रक्तदाताओं को जोडेंगे जो कि हर समय जरुरत पडऩे पर रक्तदान के लिए तैयार रहें। हम आपको हर रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) का खून सीधे रक्तदाताओं से उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आशा है कि बददी के लोगों का इसमें हर संभव सहयोग मिलेगा।

 

रणेश राणा,
अध्यक्ष
हिमालया जनकल्याण समिति(पंजी)
एससीओ-3 मोतिया प्लाजा बददी
संपर्क-9816066700

Back To Top