Loading....

Category: Blood Donation

महाराणा प्रताप जयंती पर बददी में लगाया गया रक्तदान शिविर, 101 लोगो ने किया रक्तदान

फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री ने सामाजिक संस्था सेवा भारती के साथ मिलकर महाराणा प्रताप नगर बददी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर हिंदोस्तान के महान सपूत महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर रखा गया था जिसमें 101 लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ शिमला से विशेष तौर पर पहुंचे लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रांतीय अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने शिरकत की। सांसद ने एफआईआई व सेवा भारती सहित तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर लगाने की सराहना की। उन्होने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का देश समाज व राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है।

सेवा भारती के जिला प्रधान जगदीप अरोडा व सचिव अनिल मलिक ने बताया कि आज के शिविर में श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल, आर्य समाज, हिमालया जनकल्याण समिति, अग्रवाल सभा, नगर परिषद बददी, युवा राजपूत सभा वार्ड 1, स्टील बर्ड हाईटेक कंपनी, निहाल हेल्थ केयर, रोड सेफटी कलब बददी, योग भारती, हरिओम योगा सोसाईटी, गुज्जर समाज कल्याण सभा, प्रेस क्लब बददी, कारपोरेट कैरियर सर्विसिस, ईगल आई प्लेसमेंट, हिमाचल कल्याण सभा, एम.बी.एम इंडस्ट्रीज, कृष्णा इंडस्ट्रीज, सरस्वती विद्या मंदिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदू जागरण मंच, हाऊसिंग बोर्ड फेस दो, फेस तीन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी अपने विचार रखे और आायोजकों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन बददी इकाई सेवा भारती प्रधान अखिल मोहन अग्रवाल ने किया।

Back To Top